दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14 : पवित्रा के आरोप लगाने पर राहुल के समर्थन में उतरे लोग

बिग बॉस-14 के हालिया एपिसोड में गायक राहुल वैद्य पर पवित्रा पुनिया ने लांछन लगाने का आरोप लगाया. झगड़े के दौरान पवित्रा ने राहुल से कहा कि "तुम्हारे जैसे मर्द होते हैं, जो औरतों पर लांछन लगाते हैं." पवित्रा के इस बर्ताव से नाखुश शो के फैंस ने राहुल का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

Bigg Boss 14, Twitterati support Rahul Vaidya after Pavitra's misogyny charge
बिग बॉस 14 : पवित्रा के आरोप लगाने पर राहुल के समर्थन में उतरे लोग

By

Published : Oct 25, 2020, 12:16 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस-14 के हालिया एपिसोड में गायक राहुल वैद्य पर लांछन लगाने का आरोप लगाया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग राहुल के समर्थन में उतरा.

हालिया एपिसोड में पवित्रा का राहुल से झगड़ा हो गया, क्योंकि राहुल को अन्य प्रतियोगियों से कहते हुए सुना गया था कि पवित्रा का अभिनव शुक्ला पर क्रश है. पवित्रा को 'क्रश' शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वह झगड़े पर उतारू हो गईं.

झगड़े के दौरान पवित्रा ने राहुल से कहा कि "तुम्हारे जैसे मर्द होते हैं, जो औरतों पर लांछन लगाते हैं."

पवित्रा के इस बर्ताव से नाखुश शो के फैंस ने राहुल का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

एक यूजर्स ने लिखा, "पवित्रा पुनिया से सभी को सीखना चाहिए कि कैसे वूमन कार्ड खेला जाता है."

कई फैंस ने तो राहुल को बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी से कम्पेयर किया.

पढ़ें : अपने 'कर्ली हेयर' से परेशान हैं तापसी पन्नू

एक अन्य ने लिखा, "राहुल वैद्य नया गौतम गुलाटी है. वह अकेला योद्धा है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details