दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने ब्रिटेन में 'गणपत' फिल्म की शूटिंग शुरू की, एक्शन मोड में दिखे अभिनेता - kriti sanon

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू कर दी है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है.

एक्शन मोड में दिखे अभिनेता
एक्शन मोड में दिखे अभिनेता

By

Published : Nov 6, 2021, 9:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'गणपत' काफी चर्चा में है. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब मेकर्स और खुद टाइगर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि फिल्म के ब्रिटेन शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म 'गणपत' की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू कर दी है. इस एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन विकास बहल ने किया है. टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि शनिवार को फिल्म निर्माण के दल ने इंग्लैंड में शूटिंग की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'भगवान और दर्शकों के आशीर्वाद से हमने ब्रिटेन में गणपत की शूटिंग शुरू कर दी है।'

टाइगर के इस एक्शन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को इंटरनेट पर अब तक आए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन अब तक वीडियो को साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अभिनेता की मां आयशा श्रॉफ, एली अवराम, शायरा अहमद खान, राहुल शेट्टी ने कमेंट उनकी जमकर तारीफ की है.

ये भी पढ़ें:टाइगर श्रॉफ ने फ्लाइंग किक का शेयर किया वीडियो, बार बार देख रहे फैंस

वर्क फ्रंट की बात करें तोफिल्म 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर टाइगर के साथ कृति सैनन नजर आने वाली हैं. फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 'गणपत' के अलावा टाइगर श्रॉफ 'हीरोपंती 2', 'बागी 4' और हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म 'रैंबो' के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:टाइगर श्रॉफ ने शेयर की फोटो, दिशा पाटनी ने कमेंट कर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details