हैदराबाद : टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता काफी सुर्खियों में रहती हैं, कभी अपनी पोस्ट को लेकर तो कभी शो छोड़ने को लेकर मुनमुन हमेशा खबरों में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों ‘बबीता जी’ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं,
दरअसल हाल ही में मुनमुन दत्ता और शो में ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट के रिश्ते और बढ़ती नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. एक समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक मुनमुन दत्ता और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, राज अनादकट अक्सर मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कमेंट करते नजर आ जाते हैं.
सूत्रों की मानें है कि मुनमुन दत्ता अपने से 9 साल छोटे एक्टर राज अनादकत को डेट कर रही हैं. राज 24 साल एक हैं तो वहीं मुनमुन 33 साल की हैं. उनकी फैमिली को भी इस बारे में पता है. शो से जुड़े लोगों को भी इस बारे में खबर है. शो में राज जेठालाल के बेटे टपु के रोल में हैं तो वहीं मुनमुन दत्ता शो में बबीता का किरदार निभा रही हैं.
जैसे ही मुनमुन दत्ता के राज अफेयर की खबरें सामने आई, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. हर कोई उनके रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहा है. अपनी उम्र से 9 साल छोटे लड़के को डेट करने को लेकर मुनमुन ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं. ऐसे में शो पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. मुनमुन दत्ता शो का अहम हिस्सा हैं, और अगर वो किसी भी तरह से खबरों या विवाद में आती हैं तो इसका सीधा असर शो पर भी पड़ता है.
ये भी पढ़ें :Alia Bhatt की 'डार्लिंग्स' की शूटिंग हुई पूरी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि बीते दिनों एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, तो वो काफी ट्रोल हुई थीं. उनकी आलोचना हुई. उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई. बाद में मुनमुन को सफाई देते हुए माफी भी मांगी पड़ी. मुनमुन की इस गलती से शो काफी प्रभावित हुआ. इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया था.
सूत्रों की मानें है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी कास्ट से एक अंडरटेकिंग साइन करने को कहा गया था, ताकि फ्यूचर में कोई भी सदस्य ऐसी गलती अब दोबारा न करे. वहीं इस केस के बाद मुनमुन दत्ता 2 महीने तक ब्रेक पर रही थीं. ये अफवाहें भी उड़ने लगी थीं कि मुनमुन ने ये शो छोड़ दिया है. हालांकि, मेकर्स ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. कुछ समय पहले ही वो शो में नजर आई थी.