दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्रिकेटर की पत्नी से लेकर फिल्म की हीरोइन तक, ये हैं IPL की टॉप फीमेल एंकर्स - रीना डी सूजा

आईपीएल को हमेशा से ही ग्लैमरस इवेंट माना जाता है. चाहें बॉलीवुड के एक्टर्स की टीम हो, चीयरलीडर्स हो या फिर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर या एंकर. हर तरफ ग्लैमर ही ग्लैमर नजर आता है. इस बार भी कई ऐसे फीमेल एंकर्स के चेहरे हैं जो आपको नजर आएंगे.

हीरोइन से लेकर एंकर बनीं इन क्रिकेटरों की ये पत्नियां
हीरोइन से लेकर एंकर बनीं इन क्रिकेटरों की ये पत्नियां

By

Published : Sep 20, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 2:21 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में शुरू हो गया है. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच 20 रन से जीत लिया है. इसके साथ टीम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ मुंबई की यह 8 मैच में चौथी हार है. इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में मुंबई 20 ओवरों में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी.

वही, क्रिकेट ग्राउंड या क्रिकेट स्टूडियो से इस बार जो टॉप फीमेल एंकर्स हमें नजर आने वाले हैं उनमें से कोई बॉलीवुड की अभिनेत्री को कोई क्रिकेटर की पत्नी हैं. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में ग्लैमर का तड़का भरपूर रूप से नजर आने वाला है.

आईपीएल को हमेशा से ही ग्लैमरस इवेंट माना जाता है. चाहें बॉलीवुड के एक्टर्स की टीम हो, चीयरलीडर्स हो या फिर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर या एंकर. हर तरफ ग्लैमर ही ग्लैमर नजर आता है. इस बार भी कई ऐसे फीमेल एंकर्स के चेहरे हैं जो आपको नजर आएंगे.

कीरा नारायण

कीरा नारायण

कीरा स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो की एंकरिंग करती हैं. इसके अलावा वे एक फिल्म एक्ट्रेस, थियेटर एक्ट्रेस और म्यूजिशियन भी हैं. उन्होंने डिज्नी की फिल्म अलादीन द म्यूजिकल में प्रिंसेज जैस्मिन के किरदार के लिए भी जाना जाता है.

मधु मैलनकोडी

मधु मैलनकोडी

मधु मैलनकोडी भी स्टार स्पोर्ट्स कन्नड की प्रेजेंटर हैं. वे भी बड़े पर्दे की हीरोइन हैं और हाल ही में उन्होंने कॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म मूकुथी अम्मन से डेब्यू करते हुए देखा गया था.

रीना डी सूजा

रीना डी सूजा

रीना स्टार स्पोर्ट्स कन्नड की एंकर हैं. इसके अलावा वे 2016 में मिसेज अर्थ (Mrs. Earth) भी रह चुकी हैं और वे एक एक्टिव यूट्यूबर भी हैं.

संजना गणेशन

संजना गणेशन

आईपीएल में एंकरिंग का ये चेहरा काफी लोकप्रिय है. हाल ही में संजना ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी भी कर ली है. संजना सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि हिंदी में भी एंकरिंग करती नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss OTT से घर लौटीं शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी ने प्यार बरसाकर किया स्वागत

IPL 2021 के एंकर्स की पूरी लिस्ट

जतिन सप्रू, नेरोली मीडोज, अनंत त्यागी, सुरेन सुंदरम, धीरज जुनेजा, भावना बालकृष्णन, नाशप्रीत कौर, सुहैल चंदोक, अनुभव जैन, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, संजना गणेशन, मुथुरमन आर, एम आनंद श्रीकृष्णन, विंध्य मेदापट्टी, नेहा चौधरी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, मधु मेलनकोडी और तान्या पुरोहित शामिल हैं.

Last Updated : Sep 20, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details