दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना संक्रमण से हुआ संगीतकार सीवाई टकर का निधन - सीवाई टकर का निधन

लिवरपूल में रहने वाले संगीतकार सीवाई टकर का कोरोना वायरस से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह शहर के पहले व्यक्ति हैं जो जानलेवा वायरस से मरे हैं और शायद पहले सेलिब्रिटी भी.

ETVbharat
कोरोना संक्रमण से हुआ संगीतकार सीवाई टकर का निधन

By

Published : Mar 25, 2020, 3:24 PM IST

लॉस एंजेलिसः 76 वर्ष के संगीतकार सीवाई टकर, जिन्होंने आखिरी बार बीटल्स के साथ परफॉर्म किया था, उनका कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया.

मीडिया में रिपोर्ट आई कि रॉकस्टार में कोविड-19 के लक्षण निधन से एक हफ्ते पहले दिखाई दिए थे और उनका निधन सोमवार को रॉयल लिवरपूल अस्पताल में हुआ.

माना जा रहा है कि संगीतकार लिवरपूर के पहले व्यक्ति हैं जिनकी जान कोरोना वायरस की वजह से गई है, और शायद पहले सेलिब्रिटी भी हैं. रिपोर्ट्स में यह कंफर्म किया गया है कि टकर पहले ही खराब सेहत, मधुमेह और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे, और अपनी उम्र की वजह से हाई रिस्क पर थे.

पोर्टल से बात करते हुए टकर के परिवार ने कहा, 'परिवार के तौर पर हम बहुत दुखी हैं क्योंकि हमने एक पति, पिता, ससुर, दादा, दोस्त और भाई को खोया है जिन्होंने अपने संगीत से न जाने कितनी जिंदगियों को प्रेरित किया है.'

पढ़ें- कोविड-19 : शॉन मेंडेस ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 175,000 डॉलर्स

टकर 'मर्सीबीट सीन' का हिस्सा थे और उन्हें इसके लिए काफी शोहरत मिली थी. उन्होंने स्टेज शो और लिवरपूल के क्लब्स में अपने निधन तक परफॉर्म किया है. 60 साल की उम्र के पड़ाव पर उन्होंने बीटल्स बैंड अर्ल प्रेस्टन और टीटीएस के साथ भी परफॉर्म किया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details