दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्डी बी की 'अश्लील' सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई आलोचना

लॉस एंजेलिस: रैपर कार्डी बी द्वारा पोस्ट किए गए एक उत्तेजक वीडियो क्लिप ने आक्रोश भड़का दिया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए सिंगल एलबम 'प्लीज मी' को प्रमोट करने के लिए डाला था.

cardi b

By

Published : Feb 19, 2019, 1:44 PM IST

पिछले कुछ हफ्तों में कार्डी ने अपनी हरकतों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है और उन्होंने शरीर के निचले हिस्सों को नग्न दर्शाने वाले क्लिप डाले, जिसकी व्यापक आलोचना हो रही है.

'प्लीज मी' के लिए 26 साल की रैपर ने ब्रूनो मार्स के साथ साझेदारी की है, और इसके गाने के बोल भी उतने ही सुस्पष्ट हैं, जितना इसका शीर्षक है.

इस वीडियो में 'आई लाइक इट' की सिंगर एक सोफे पर बैठ कर अपनी जींस घुटनों तक उतारे हुए नजर आती हैं.

इस वीडियो को अब तक 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं. उनके एक फैंस ने लिखा, "कार्डी अब बड़ी हो जाओ. तुम अब मां हो और निश्चित रूप से रोल मॉडल नहीं हो."

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कार्डी, आई लव यू गर्ल, लेकिन एक बड़ी शख्सियत और सिर्फ अश्लीलता फैलाने वाले में बहुत बड़ा अंतर होता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details