दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस लॉकडाउन : कांस फेस्टिवल की जगह बनी बेघरों का सहारा - कोरोना वायरस लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से जून में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल को स्थगित करने के बाद आयोजकों ने फेस्टिवल की जगह को आश्रय गृह (शेल्टर होम) में बदल दिया है. इनमें बेघरों को साफ कमरे, खाना और सभी मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं.

ETVbharat
कोरोना वायरस लॉकडाउन : कांस फेस्टिवल की जगह बनी बेघरों का सहारा

By

Published : Mar 28, 2020, 11:49 AM IST

वॉशिंगटनः एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित इवेंट्स में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल को कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था, अब मैनेजमेंट ने इवेंट की जगह, जिसने कई रेड कार्पेट इवेंट्स में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज का स्वागत किया, उसे लॉकडाउन के दौरान बेघरों के लिए आश्रय गृह में तब्दील कर दिया है.

हॉलीवुड मीडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, कांस के मेयर डेविड लिसनार्ड (David Lisnard) ने कहा कि फैल रहे कोरोना वायरस से पूरी आबादी और बेघरों को बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.

बेघरों को कांस आयोजन वाली बिल्डिंग में साफ और स्वच्छ क्वार्टर (कमरा), खाना और मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं.

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन बनाया गया है और बेड्स बिछाए गए हैं, जहां फेस्टिवल के दौरान कांस फिल्म मार्किट लगा करती थी. यहां सभी मेडिकल सुविधाओं के साथ करीब 80 लोगों के रहने की जगह है.

पढ़ें- कोविड-19 का नकली इलाज बेचने पर 'आयरन मैन 2' अभिनेता गिरफ्तार

कांस पहले ही बुजुर्गों और कोरोना वायरस से सबसे जल्दी संक्रमित होने वाले बेघर समुदायों और औरतों को होटल में शरण दे रहा है और शहर की दूसरी जगह में बाकी कई और लोगों को पनाह दी गई है.

कोरोना के प्रभाव की वजह से सैंकड़ों एंटरटेनमेंट इवेंट कैंसिल हुए हैं, जिनमें डे टाइम एमी एक और प्रमुख नाम है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details