वॉशिंगटनः एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित इवेंट्स में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल को कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था, अब मैनेजमेंट ने इवेंट की जगह, जिसने कई रेड कार्पेट इवेंट्स में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज का स्वागत किया, उसे लॉकडाउन के दौरान बेघरों के लिए आश्रय गृह में तब्दील कर दिया है.
हॉलीवुड मीडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, कांस के मेयर डेविड लिसनार्ड (David Lisnard) ने कहा कि फैल रहे कोरोना वायरस से पूरी आबादी और बेघरों को बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.
बेघरों को कांस आयोजन वाली बिल्डिंग में साफ और स्वच्छ क्वार्टर (कमरा), खाना और मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं.
बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कैंटीन बनाया गया है और बेड्स बिछाए गए हैं, जहां फेस्टिवल के दौरान कांस फिल्म मार्किट लगा करती थी. यहां सभी मेडिकल सुविधाओं के साथ करीब 80 लोगों के रहने की जगह है.