मुंबई:सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बताया कि उनको फ्लाईट में बीच की सीट पर बैठना बिल्कुल भी पसंद नही है. हाल ही में, कपिल शर्मा के शो में अभिनेत्री ने एयरपोर्ट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया.
नीना ने कहा, 'एक बार मैं फ्लाईट से सफर कर रही थी, उस समय मुझे बीच वाली सीट मिली थी. फिर मैं कस्टमर सपोर्ट स्टाफ के पास उसे चेंज कराने के लिए गई.'
हालांकि, अभिनेत्री को अपनी पसंद की सीट नहीं मिल सकी, इसलिए उन्होंने अपने सेलिब्रिटी होने का फायदा उठाने के बारे में सोचा. उन्होंने स्टाफ मेंबर को बताने की कोशिश की, कि वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.
कपिल शर्मा शो में यह बात नीना ने बताई कि, 'मैंने उनसे कहा कि मैंने 'बधाई हो' में अभिनय किया था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं पहचाना. मैंने उनसे सवाल किया कि उन्होंने इतनी बेहतरीन फिल्म क्यों नहीं देखी. तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं तमिल फिल्में देखती हूं.'
जिसके बाद पता मुझे पता चला कि वह एक तमिलियन लेडी है और जरूरी नहीं कि हर फिल्म हर कोई देखे.
नीना गुप्ता के बॉलीवुड फ्रंट की बात करें तो उनकी एक और फीचर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में अभिनेत्री ने सुपरस्टार के प्रेमी जितेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाया है. हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी फिल्म में गजराज राव, मानवी गागरू और पंखुड़ी अवस्थी भी अहम रोल में हैं.