दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन ने मां के लिए लिखी कविता, साझा की बचपन की तस्वीर - वरुण धवन की मां

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने अपनी मां को याद करते हुए उनके लिए एक प्यारी दिल छू लेने वाली कविता लिखी.

ETVbharat
वरुण धवन ने मां के लिए लिखी कविता, साझा की बचपन तस्वीर

By

Published : Mar 30, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 3:45 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन ने अपनी मां के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही अभिनेता ने उनके लिए एक दिल को छू लेने वाली कविता भी लिखी है.

वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी मां की पुरानी तस्वीर साझी की है. यह तस्वीर उनके बचपन की है. तस्वीर में वह अपनी मां के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मां और मैं. हम हमेशा साथ बने रहने के लिए थे. छुट्टियां और क्वारंटाइन के माध्यम से. मां और मैं हमेशा एक साथ रहने के लिए अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए थे.'

इस तस्वीर पर कई सेलेब्स के प्यारे कमेंट आए इनमें अदिती राव हैदरी, दीया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा आदि के कमेंट्स शामिल थे.

दीया ने लिखा, लाली आंटी तो प्यार हैं. वहीं मनीष और अदिती ने लव और स्माइल वाली इमोजी पोस्ट की.

पढ़ें- गुरु रंधावा और वरुण धवन ने पीएम मोदी की अपील पर डोनेट की इतनी रकम

हाल ही में अभिनेता ने एक रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. इसके जरिए उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के दौरान बाहर न निकलने के लिए समझाया था और कहा- बाहर मत निकल वर्ना कोरोना हो जाएगा.

पूरे बॉलीवुड और फैंस ने इस रैप की खूब तारीफ की. वरुण के पोस्ट पर रैपर बादशाह, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ, अमाल मलिक आदि ने कमेंट किए थे.

अभिनेता लगातार लोगों को कोरोना वायरस से सचेत कर रहे हैं और इसी बीच पीएम मोदी के इनिशिएटिव पीएम-केयर्स में हिस्सा लेते हुए उन्होंने 30 लाख की मदद भी की थी.

वहीं काम की बात करें तो वरुण अब 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में दिखाई देंगे. फिल्म में सारा अली खान भी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 30, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details