मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
⦁ ऋषि कपूर के फैन ने ट्विटर पर मेरा नाम जोकर और कपूर एंड संस से ऋषि कपूर के कैरेक्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''ऋषि कपूर संभवत: दुनिया में इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज कैरेक्टर से लेकर 90 साल के बूढ़े का रोल प्ले किया है. क्या किसी अन्य एक्टर ने ऐसा किया है?'' फैन के इस पोस्ट पर ऋषि कपूर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद! इसका अहसास नहीं हुआ.''
⦁ हॉलीवुड स्टार केरी वॉशिंगटन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने मोबाइल नंबर का खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा, "दोस्तों आपको पता है कि मैं कितनी प्राइवेट हूं, लेकिन मैं कुछ क्रेजी करने जा रही हूं. मैं आपको अपना फोन नंबर देने जा रही हूं, जो सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि मैंने इस बारे में पिछले हफ्ते पोस्ट किया था, मैं उस टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) लव को मिस कर रही थी."