दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: भाईजान ईद 2020 पर फैंस को दे सकते हैं सरप्राइज, ड्रीम गर्ल के इस गाने में रितेश भी करने वाले हैं धमाल - सलमान खान

सलमान ने ट्वीट कर अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टाले जाने की घोषणा की तो आयुष्मान खुराना ने फिल्म ड्रीम गर्ल के नए गाने का किया ऐलान.

tweet today celebrities tweets on 26 august

By

Published : Aug 26, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:44 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

⦁ अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी किरण खेर के नाम एक छोटा पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने ट्वीट किया, "सबसे प्यारी किरण, शादी की 34वीं सालगिरह मुबारक हो. बहुत लंबा वक्त जिंदगी का साथ में तय किया है हमने। 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है। एक साथ बेहतर तरीके से गुजारी गई जिंदगी से मैं प्यार करता हूं।"

⦁ किरण ने भी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया, "आगे भी काफी वर्ष एक साथ बिताना चाहती हूं प्रियतम. शादी की सालगिरह मुबारक. प्यार के साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहे."
⦁ सलमान खान ने अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टाले जाने की घोषणा ट्वीट कर के जरिए दी. उन्होंने लिखा, "संजय लीला भंसाली की फिल्म की रिलीड डेट आगे खिसका दी गई है, लेकिन फिर भी मैं आप सबसे ईद 2020 पर मिलूंगा। इंशा-अल्लाह."
⦁ आयुष्मान खुराना ने आज अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के नए गाने धाग्ला लगाली का टीजर रिलीज किया है, जो कि एक प्रसिद्ध मराठी गाना है. गाने के साथ ही आयुष्मान खुराना ने यह ऐलान किया है कि वो इस गाने में रितेश देशमुख के साथ डांस करेंगे और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.
⦁ बिग-बी ने भी अपने टवीटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'आदत से मजबूर!!' इस वीडियो में दो बच्चे लेयस खाते नजर आ रहे है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details