Tweet Today: भाईजान ईद 2020 पर फैंस को दे सकते हैं सरप्राइज, ड्रीम गर्ल के इस गाने में रितेश भी करने वाले हैं धमाल - सलमान खान
सलमान ने ट्वीट कर अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट टाले जाने की घोषणा की तो आयुष्मान खुराना ने फिल्म ड्रीम गर्ल के नए गाने का किया ऐलान.
मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
⦁ अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी किरण खेर के नाम एक छोटा पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने ट्वीट किया, "सबसे प्यारी किरण, शादी की 34वीं सालगिरह मुबारक हो. बहुत लंबा वक्त जिंदगी का साथ में तय किया है हमने। 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात है। एक साथ बेहतर तरीके से गुजारी गई जिंदगी से मैं प्यार करता हूं।"