मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के कारण सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस के साथ जुड़ रही हैं.
वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की भी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में दीपिका ने अपनी एक फोटो साझा की है. जिसमें उन्होंने अपने फेस पर मास्क लगाया हुआ है और इसके कारण वह बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सिल्वर फेस मास्क लगाए यह फोटो साझा की. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वीकेंड के लिए तैयार हो रही हूं'.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान दीपिका ने पति रणवीर सिंह के साथ मस्ती से लेकर कुकिंग करते हुए कई फोटोज साझा किए.
खबर हो लॉकडाउन में हर कोई अपने स्किन की और फिटनेस की देखभाल कर रहा है. पिछले दिनों एक्ट्रेसेज के फेस मास्क काफी ट्रेंड में थे. माचा मास्क से लेकर ऊबटन तक, एक्ट्रेसेज मास्क लगाए अपनी फोटोज शेयर कर रही थीं.
पढ़ें : कार्तिक ने की 'गुलाबो सिताबो' टंग ट्विस्टर चैलेंज लेने की कोशिश, मां और बहन ने उड़ाया मजाक
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पिछली बार फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं. अब आगे आने वाली फिल्मों में वह '83' में नजर आएंगी, जिसमें वह कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी अहम भूमिका में हैं.