शो में करीना ने प्रियंका के बारे कई बातें खुलकर कहीं और उनके काम की तारीफ भी की है. करीना ने कहा- मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो भी काम किया है वो कमाल है. दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बाते की.
प्रियंका और करीना ने बताया की कैसे दोनों के मिस्टर राइट्स सैफ और निक जोनस ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इस वक्त जब प्रियंका निक के प्रपोजल का जिक्र कर रहीं थी तो उन्होंने बताया की कैसे निक ने उन्हें प्रपोज करने के लिए ग्रीस में एक शॉप बंद करवा दी थी. इस बात पर करण ने करीना से पूछा क्या सैफ ने तुम्हारे लिए ऐसा कुछ किया तो करीना ने अपने मजेदार अंदाज में कहा शॉप तो नहीं पर हां, सैफ ने मुझे महल जरुर गिफ्ट किया.
करीना ने बताया कैसे काफी टाइम तक डेट करने के बाद सैफ ने एक दिन अचानक करीना से कहा की उन्हें उनसे शादी करनी है और करीना ने हां कह दिया.