दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तानाजी..' के बाल कलाकार ने की अजय, काजोल की तारीफ

'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में अहम भूमिका निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट आरुष नंद ने हाल ही में दिए इटरव्यू में काजोल और अजय की तारीफ करते हुए फिल्म में अपना काम करने का अनुभव साझा किया. बाल कलाकार ने साथ ही ऑफ स्क्रीन के कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए.

ETVbharat
'तानाजी..' के बाल कलाकार ने की अजय, काजोल की तारीफ

By

Published : Jan 23, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:50 AM IST

मुंबई : बाल कलाकार आरुष नंद का कहना है कि फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में स्टार जोड़ी अजय देवगन और काजोल संग काम करने का उनका अनुभव बेहतरीन रहा.

आरुष ने कहा, 'सुपरस्टार्स काजोल और अजय देवगन संग स्क्रीन साझा करने का अनुभव कुछ ऐसा है जिन्हें मैं हमेशा संजोए रखूंगा. सेट पर अजय सर हमेशा चुप रहते थे और काजोल मैम हमेशा बोलती रहती थीं.'

नन्हें आरुष ने याद करते हुए बताया, 'मुझे याद है कि जब हम एक गाने का सीन कर रहे थे जहां अजय सर को मुझे अपने कंधे पर उठाना था, तो उस वक्त काजोल मैम ने मुझसे पूछा था कि मैंने खाना खाया है या नहीं क्योंकि फिर अजय सर को मुझे अपने कंधे पर उठाने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी. मैं पहले चौंक गया था, लेकिन फिर काजोल मैम हंस पड़ीं.'

दिलचस्प बात तो यह है कि अजय और काजोल के बेटे के रूप में 'तान्हाजी..' के लिए आरुष का ऑडिशन पहले एक होम वीडियो के साथ हुआ था, क्योंकि उस वक्त आरुष की परीक्षाएं चल रही थीं. बाद में वह फिल्म के निर्देशक ओम राउत से जाकर मिले थे.

इससे पहले आरुष 'नीरजा', 'फोबिया' और 'परी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

'तानाजी..' के बाल कलाकार ने की अजय, काजोल की तारीफ

हाल ही में 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में टैक्स-फ्री कर दिया है. फिल्म ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया था. 15 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ शुरू हुई फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

पढ़ें- महाराष्ट्र में 'तानाजी' टैक्स फ्री, अजय ने उद्धव ठाकरे को कहा-धन्‍यवाद

महाराष्ट्र से पहले उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य ने भी फिल्म को ट्रैक्स-फ्री किया था. फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 183.34 करोड़ है.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details