दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भावुक हुए इरफान खान....मीडिया के लिए लिखा खत!

अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान ने हाल ही में मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी. उन्‍होंने कहा है कि बीमारी के बाद अब वह सेहतमंद हो रहे हैं लेकिन पूरी तरह से दुरूस्त होने के लिए उन्हें थोड़े और वक्त की दरकार है.

Pic Courtesy: File photo

By

Published : May 9, 2019, 2:56 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कैंसर के इलाज की लंबी प्रक्रिया के बाद अब काम पर लौट चुके हैं. अपने संजीदा के लिए मशहूर अभिनेता ने हाल में मीडिया के लिए एक चिट्ठी लिखी. इरफान ने लिखा, पिछले कुछ महीने सेहत में सुधार की राह पर रहे हैं. वो समय जब आप धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे होते हैं.

असल जिंदगी का सामना करने के लिए थकान से लड़ रहे होते हैं. मैं आपकी फिक्र से वाकिफ हूं. जानता हूं कि आपने मुझे बात करने और अपना सफर आपसे साझा करने की गुजारिश की. लेकिन मैं अभी खुद को गहराई से नाप रहा हूं. छोटे-छोटे कदमें से आगे बढ़ रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि सेहत के इस सुधार और काम को एक कर दूं.

आपकी दुआओं ने मेरे दिल को छुआ है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. जिस तरह से आपने मुझे बीमारी से उबरने के लिए समय दिया. मेरी प्राइवेसी की इ्ज्जत की मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. इस धैर्य, प्यार और अपनेपन के लिए शुक्रिया. इस इमोशनल मैसेज के लिए इरफान ने अपनी चिट्ठी में मशहूर राइटर Rikle की कुछ लाइन्स लिखीं-

"I feel an urge to share with you something. I live my life in widening rings which spread over earth and sky.

I may not ever complete the last one,but that is what I will try. I circle around God's primordial tower, and I circle ten thousand years long; And I still don't know if I'm a falcon, a storm, or an unfinished song"

बता दें कि इरफान काम पर लौट चुके हैं और फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर नजर आने वाली हैं. करीना इस फिल्म में पुलिसवाली के रोल में नजर आएंगी. ये पहली बार है जब करीना इस तरह का किरदार करने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details