दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : एसआरके ने लोगों को किया 'गलत जानकारियों' से सावधान, यामी बोलीं 'जिम्मेदार' बनें - एसआरके और यामी गौतम अपील

शाहरुख खान और यामी गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा किए और कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरुक किया. किंग खान ने जहां लोगों से घर में रहने और गलत जानकारियों से सावधानी बरतने की अपील की तो अभिनेत्री ने लोगों को जिम्मेदार बनने के लिए कहा.

ETVbharat
कोरोना वायरस : एसआरके ने लोगों को किया 'गलत जानकारियों' से सावधान, यामी बोलीं 'जिम्मेदार' बनें

By

Published : Mar 20, 2020, 9:53 PM IST

मुंबईः मेगास्टार शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से शुक्रवार को घर में रहने और गलत जानकारियों से सावधान रहने की अपील की. वहीं अभिनेत्री यामी गौतम ने वीडियो साझा करते हुए जनता से जरूरी सावधानियां बरतने और जिम्मेदार बनने के लिए कहा.

54 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्विटर पर रोचक वीडियो साझा किया जिसमें वह घर के अंदर रहने वाली बात को प्रमोट कर रहे हैं. अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'मैं सभी लोगों से सार्वजनिक जगहों पर जाने से और ट्रेन और बसों में यात्राएं करने से खुद को रोकने की अपील करता हूं. जब तक बहुत जरूरी न हों ऐसा न करें.'

अभिनेता ने महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए आगे कहा, 'अगले 10 से 15 दिन बहुत अहम हैं. इस बीमारी से लड़ने के लिए, सरकार और जनता को एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा.' अभिनेता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आइए साथ आकर वायरस के खिलाफ जंग लड़ें. @CMOmaharashtra @AUThackeray.'

पढ़ें- न्यूयॉर्क से लौटे अनुपम खेर, शुरू किया सेल्फ-क्वारंटाइन

अभिनेत्री यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिसमें वह कह रही हैं, 'हमें यह मान लेना चाहिए कि हम बहुत खतरनाक वक्त से गुजर रहे हैं. इसीलिए हमें बीमारी से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने चाहिए.'

अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में अपील करते हुए लिखा, 'प्लीज घर में रहें, लोगों से मिलना-जुलना बंद करें, बार-बार हाथ धोएं, अपने चेहरे को छूने से बचें, अपने घर में काम करने वाले लोगों को शिक्षित करें, हैंड सैनिटाइजर हमेशा साथ रखें.... कल हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी ने हमसे अपील की है और हमें उनकी बात माननी चाहिए. यह हमारी खुद की सुरक्षा के लिए है.'

इस इंस्टाग्राम क्लिप को अभी तक 78,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और बहुत सारे पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं.

आज सुबह की किंग खान ने भी लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक होने वाले 'जनता कर्फ्यू' में हिस्सा लेने की अपील की और यह भी कहा कि हम खुद ही जितना हो सके इस विचार को निजी तौर पर आगे बढ़ाते रहें.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details