हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पिछले आठ साल से जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) का सामना कर रहे हैं. अब जब इस मामले को सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर कर दिया गया है, तो एक्टर सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू में इस पर अपना पक्ष रखा है. बता दें, केस में नया मोड़ आने पर इसे सीबीआई के हवाले किया गया है.
टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जब सूरज से इस मामले पर बातचीत चली तो एक्टर ने कहा कि अब जल्द ही इस केस की हकीकत सबके सामने आ जाएगी. एक्टर ने यह कहा कि अगर वह इस केस में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : इजराइल की नेशनल एंथम धुन पर अनु मलिक की हो रही ट्विटर पर धुलाई, जानें मामला
साथ ही सूरज ने ये भी कहा कि अगर वह निर्दोष साबित हुए तो उन्हें सभी आरोपों से मुक्त किया जाए. एक्टर ने कहा इस केस को बहुत पहले ही सीबीआई को सौंप देना चहिए था, लेकिन देर से ही सही राहत महसूस हो रही है.