मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने एक बयान के चलते मुश्किल पड़ गई हैं. हाल ही में एक रेडियो शो के इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने जातिसूचक टिप्पणी कर दी थी. सोनाक्षी के कमेंट के बाद एक्ट्रेस की आलोचना हुई और उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया.
अब अभिनेत्री ने अपने बयान पर खेद जचाया है. दरअसल, एक शो में सोनाक्षी अपने एयरपोर्ट लुक्स पर बात कर रही थी. इसी दौरान एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं थोड़ा घर जाके भं....बनके चली जाऊंगी एयरपोर्ट.' इसके बाद उन्होंने कहा था- 'आप नहीं चाहेंगे कि हर समय आपका कैमरा फेस ऑन हो.'
सोनाक्षी का ये बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हुआ. वहीं वाल्मीकि समाज ने एक्ट्रेस के जातिसूचक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. इस बयान पर विवाद बढ़ता देख सोनाक्षी ने ट्वीट कर माफी मांगी. सोनाक्षी ने लिखा- ''मैं वाल्मीकि समाज की बेहद इज्जत करती हूं. साथ ही उनके द्वारा समाज और देश में दिए गिए महत्वपूर्ण योगदानों का मैं सम्मान करती हूं.
अगर किसी शख्स और कम्यूनिटी को मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द (जो कि अनजाने में दिया गया गैर अपमानजनक था) से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं.'' वर्कप्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म खान दानी शफाखाना हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ बादशाह और वरुण शर्मा अहम रोल में हैं. इस फिल्म को शिल्पी दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है.