मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी खुश हैं. उनके फिटनेस और वेलनेस एप 'शिल्पा शेट्टी एप' ने गूगल प्ले के बेस्ट एप्स फॉर 2019 में 'पर्सनल ग्रोथ' श्रेणी में अवार्ड जीता है. शिल्पा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की.
पढ़ें: शिल्पा की सक्सेस स्टोरी के बीच आ गए भाग्यश्री के बेटे, फिर हुआ कुछ यूं
शिल्पा ने लिखा, 'कितना शानदार सम्मान है. हमारे शिल्पाशेट्टी एप को गूगलप्ले के बेस्ट एप्स 2019 के 'पर्सनल ग्रॉथ' श्रेणी में अवार्ड मिला है. इस साल के अंत के लिए इससे बेहतर खबर नहीं मिल सकती थी.'
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद, जो आपने एप के प्रति इतना प्यार दिखाया और निरंतर समर्थन करते रहे. यह वास्तव में मायने रखता है. मैं वादा करती हूं कि आने वाला साल और भी बड़ा शानदार और बेहतर होने वाला है.'
शिल्पा शेट्टी को अपनी फिटनेस के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है, और सोशल मीडिया पर उनके फिटनेस वीडियो खूब धूम भी मचाते हैं. शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले ही अपना यह ऐप लॉन्च किया था, जिसे जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. वैसे टीवी और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के बाद शिल्पा शेट्टी फिल्मों में फिर से पारी खेलने के लिए तैयार हैं.
3 साल के लंबे ब्रेक के बाद शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने क्यों बड़े पर्दे को अलविदा कहा था. शिल्पा ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी मैं इसका हिस्सा हूं.' बता दें कि शिल्पा आखिरी बार साल 2007 में फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं.
इनपुट-आईएएनएस