हैदराबाद:यूक्रेन में इस वक्त भयानक हालात हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां मिलिट्री ऑपरेशन के आदेश दे दिए हैं. रुस अब यूक्रेन पर मिसाइल अटैक कर रहा है. रूस अब तक यूक्रेन के कीव और खार्किव समेत कई इलाकों पर मिसाइल छोड़ चुका है. राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर किसी अन्य देश ने उनके इस ऑपरेशन में दख्लअंदाजी की तो उसका अंजाम बुरा होगा. यूक्रेन में इस वक्त लोगों के बीच दशहत, डर और अफरा तफरी का माहौल है. बता दें, भारतीय सिनेमा का यूक्रेन से खास लगाव है. हिंदी और साउथ सिनेमा के लिए रूस और यूक्रेन दोनों ही शूट लोकेशन के मामले में पसंदीदा रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे उन फिल्मों की, जिनकी शूटिंग यूक्रेन की हसीं वादियों में हुई थी.
आरआरआर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म 'आरआरआर' का आखिरी शेड्यूल यूक्रेन में ही शूट किया था. फिल्म की पूरी टीम बीते साल अगस्त में यहां शूट कर रही थी. फिल्म के लीड एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर को लेकर यहां स्पेशल सीन फिल्माए गए थे. बता दें, फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देव
साउथ की रोमांटिक एक्शन फिल्म 'देव' की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई थी. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्ती, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रम्या कृष्णन जैसे दिग्गज कलाकालों ने अहम भूमिका में निभाई थी. फिल्म के सीन भारत के कई राज्यों और इलाकों के अलावा यूक्रेन में भी फिल्माए गए थे. फिल्म की शूटिंग साल 2018 में यूक्रेन में खत्म हुई थी.
99 सॉन्ग