दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर हैं इंफेक्शन से पीड़ित, करा रहे हैं इलाज - ऋषि कपूर हेल्थ रिपोर्ट

सभी अंदाजों का अंत करते हुए बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर ने बताया कि वह अभी इंफेक्शन का इलाज करा रहे हैं जो उन्हें शायद प्रदूषण की वजह से हुआ था.

ETVbharat
ऋषि कपूर हैं इंफेक्शन से पीड़ित, करा रहे हैं इलाज

By

Published : Feb 2, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:05 PM IST

मुंबईः वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर ने रविवार को कहा कि वह इंफेक्शन से पीड़ित हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

हाल ही में इंटरनेट पर 67 वर्षीय अभिनेता की तबियत बिगड़ने और नई दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर तेजी से वायरल हुई थी.

कपूर एंड सन्स अभिनेता देश की राजधानी में फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए मौजूद थे, लेकिन खराब सेहत की वजह से शामिल नहीं हो सके.

ऋषि ने पीटीआई को बताया, 'मुझे एक पुराना इंफेक्शन था जिसका मैं इलाज करा रहा हूं. कोई घबराने वाली बात नहीं है. हो सकता है प्रदूषण की वजह से हो.'

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिनेता के बेटे रणबीर कपूर जो उस समय मुंबई में थे, वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फौरन दिल्ली के लिए रवाना हुए.

पढ़ें- ऋषि कपूर अस्पताल में हुए एडमिट, रणबीर -आलिया हुए दिल्ली के लिए रवाना

ऋषि कपूर यूएस से करीब एक साल के लंबे इलाज के बाद बीते 29 सितंबर को इंडिया वापस आए थे.

अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात की जाए तो, उन्होंने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट ' द इंटर्न' की घोषणा की है. यह फिल्म हॉलीवुड हिट की रीमेक होगी.

ओरिजनल हॉलीवुड फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे लीड रोल्स में थे. फिल्म के बॉलीवुड रीमेक में ऋषि के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी.

फिल्म की 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है जिसे दीपिका पादुकोण और अजूरे एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी वॉर्नर ब्रॉस इंडिया के साथ मिलकर निर्मित करने जा रहे हैं.

इनपुट्स-पीटीआई

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details