मुंबई : एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन रितिका की एक पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह बहुत ही छोटी दिखाई दे रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के कैप्शन में उन्होंने उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया है. इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं. रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. आए दिन वह अपनी अपडेट अपने फैन्स के बीच शेयर करते रहते हैं.
रणवीर ने अपनी बहन रितिका को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश - sister ritika singh
सिंबा एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन रितिका की बचपन की फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने उनको हैप्पी बर्थडे विश किया है. इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं.
रणवीर सिंह के फिल्मी करियर की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इससे पहले भी ये कपल एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्म रामलीला और बाजीराव मस्तानी से तो इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी.
इस कपल ने पिछले साल ही शादी की थी. इनकी शादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इसके अलावा ये कपल कई बार एक साथ स्पोट किया गया है. रणवीर सिंह शादी के बाद फिल्म सिंबा में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ फिल्म सारा अली खान नजरा आईं थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी दमदार भी रहा. वही इसके अलावा फिल्म गली बॉय में वह नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आईँ थी.