दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अगले साल होली पर रिलीज होगी श्रद्धा-रणबीर की अनटाइटल्ड फिल्म - Ranbir Shraddha next with Luv Ranjan

अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल की शुरुआत में होली के दिन यानी कि 18 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का अभी तक कोई टाइटल नहीं रखा गया है. साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी गई थी.

Ranbir-Shraddha's next with Luv Ranjan gets release date
अगले साल होली पर रिलीज होगी श्रद्धा-रणबीर की अनटाइटल्ड फिल्म

By

Published : Feb 19, 2021, 4:53 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल की शुरुआत में यानी कि 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म का अभी तक कोई टाइटल नहीं रखा गया है. साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी गई थी.

इस अनटाइटल्ड फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स द्वारा निर्मित और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. फिल्म अगले साल होली के दिन यानी कि 18 मार्च को रिलीज होगी.

पढ़ें : बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में आएगी फिल्म

लव फिल्म्स ने इससे पहले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'दे दे प्यार दे' जैसी हिट फिल्में दी हैं. रणबीर-श्रद्धा स्टारर फिल्म से 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद लव रंजन निर्देशक की कमान संभालेंगे.

पढ़ें : रणबीर ने पहली बार आलिया को बताया गर्लफ्रेंड, कोरोना के कारण टाली शादी

रणबीर, जिन्हें आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में देखा गया था, जल्द ही अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे. वहीं श्रद्धा ने लोकप्रिय टेली-सीरीज नागिन पर आधारित एक तीन-फिल्म फ्रेंचाइजी कर रही हैं, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया द्वारा किया जा रहा है और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details