हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. प्रकाश ने ट्वीट में अपने घायल होने की सूचना दी है. अभिनेता ने यह भी बताया कि वह इलाज के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
प्रकाश राज ने बीती 10 अगस्त को अपने एक ट्वीट में एक्सीडेंट की जानकारी दी और बताया कि एक्सीडेंट में छोटा सा फ्रैक्चर आया है और उनके दोस्त डॉक्टर गुरुवररेड्डी उन्हें सर्जरी के लिए हैदराबाद ले जा रहे हैं. प्रकाश ने अपने फैंस से ट्वीट में कहा, 'मैं ठीक हो जाऊंगा, घबराने की कोई बात नहीं है, मुझे अपने अंदर संजोए रखें.'