मुंबई : सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ खबरे हवा की तरह वायरल हो जाती हैं. चाहें किसी बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर या फिर कोई अफवाह. हाल ही में कुछ यूजर्स द्वारा एक खबर ने मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट को चर्चा का विषय बना दिया है.
दरअसल, महेश भट्ट को लेकर अफवाह फैली थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हो गया है. हालांकि अब ये एक कोरी अफवाह साबित हुई और महेश की बेटी पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से महेश भट्ट की तस्वीरें पोस्ट की है.
जी हां, पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा - ये उन सभी अफवाह फैलाने वालों और उन सभी फिक्रमंद लोगों के लिए जो हैरान परेशान थे कि मेरे पिता महेश भट्ट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. आप सबके लिए साक्षात सबूत है कि मेरे पिता अपने चिर परिचित अंदाज़ में खतरनाक अंदाज़ में जीवन जी रहे हैं.
गौरतलब है कि आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और महेश भट्ट पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. सड़क 2 नाम की इस फिल्म से पूजा लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वह फिल्म संजय दत्त के साथ काम करती नजर आएंगी.
फिल्म के पहले पार्ट में भी संजय-पूजा ही लीड स्टार्स थे. उस फिल्म में आलिया नहीं थीं लेकिन इस बार आलिया भी इस फिल्म में काम करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा था, 'अभी मैं अपने पिता के निर्देशन में काम करने से डर रही हूं.
फिलहाल वह लगातार मेरा काम देख रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे तुमसे भी निपटना है. उनके पास एक्स-रे विजन जैसी नजरें हैं. मैंने हमेशा अपने इर्द-गिर्द एक दीवार बना कर रखी है और लोगों को उसे क्रॉस नहीं करने देती हूं. मेरे पिता उस दीवार को तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं थोड़ी डरी हुई हूं लेकिन मुझे लगता है कि इसमें मजा आएगा.'