हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया एक साथ मिलकर इसके लिए जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे रही है.
जिसमें बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं. हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के डायलॉग की तरह का एक मोनोलॉग शेयर किया था.
वीडियो के माध्यम से कार्तिक ने अपने स्टाइल में जनता को घर में रहने और सफाई रखने के लिए कहा और लोगों को फटकार लगाई.
अभिनेता के इस वीडियो की तारीफ उनके फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे हैं.
अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्तिक आर्यन के मैसेज और स्टाइल की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर कार्तिक का वीडियो शेयर कर लिखा, 'इस यंग एक्टर के पास कुछ कहने को है. यह समय 'ज्यादा सावधान' रहने और 'कोरोना का पंचनामा' करने का है.'
कार्तिक का कोरोना मोनोलॉग हुआ वायरल, बॉलीवुड सेलेब्स ने बताया शानदार
बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार जागरूकता फैलाने का काम कर रही है और ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स ने उनका साथ दिया था. स्टार्स ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कोरोना से सावधान रहने, अपने हाथ धोने और सुरक्षित रहने का आग्रह जनता से किया. वीडियो में अलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, रंवर सिंह, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन संग अन्य कई स्टार्स हैं.
भारत में अभी तक 250 से ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं.