मुंबई में नयनतारा ने थामा थलाइवर "दरबार" का हाथ!..... - सुपरस्टार रजनीकांत
रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' से निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नज़र आ रही हैं. तस्वीर में जानकारी देते हुए बताया गया कि नयनतारा आज से दरबार के सेट से जुड़ने जा रही हैं.
मुंबई : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म दरबार के साथ जनता का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. एक तरफ जहां इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में आज से शुरू कर दी गई है. वहीं अब खबर है कि फिल्म के साथ एक नई मेंबर भी शामिल हो गई हैं. वह और कोई नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं.
जी हां!....मुंबई में मंगलवार को नयनतारा और रजनीकांत ने स्टारर फिल्म "दरबार" की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी लाइका प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करके दी. प्रोडक्शन ने पोस्ट में लिखा- "आज से नयनतारा थलाइवर "दरबार" के सेट से जुड़ने जा रही हैं."