मुंबई :बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी उत्तराखंड की वादियों में अपना लॉकडाउन बिता रहे हैं और उनका कहना है कि वह बाहरी हलचल से अप्रभावित हैं.
उनके लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैं अपने परिवार के साथ पहाड़ों में फंसा हुआ हूं. वैसे भी यह रहने लायक एक शानदार जगह है. इस वक्त जारी बाहरी हलचल से मैं अप्रभावित हूं और इसकेसाथ ही यहां के स्थानीय नागरिक बेहद जागरूक व सावधान हैं."
वह आगे कहते हैं, "इस अवधि के बाद का एहसास यह होगा कि जिंदगी बेहद ही अनिश्चित है. मैं कुछ ऐसा ही सोच रहा हूं और मैंने महसूस किया कि हमने बिना किसी कारण ही खुद को बहुत महत्व दिया है. इस तरह की एक परिस्थिति में, चाहे आप बहुत ज्यादा अमीर हो या गरीब, हम सभी एक ही स्तर पर हैं.यही प्रकृति की खूबसूरती और उसकी ताकत है. जब अपनी शक्ति दिखानी की बात आती है, तो कुदरत किसी को नहीं बख्शता है, ऐसे में अब थोड़ा जागरूक होना बेहद जरूरी है."