मुंबईः लगता है कि एक्टर कम मॉडल लीसा हेडन अपने बेबी नं. 2 का बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकतीं. अपने बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर करते हुए, डीवा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की.
लीसा ने शेयर की अपने 'बेबी बम्प' की तस्वीर! - moder-actor lisa haydon
बी-टाउन की वन ऑफ द हॉटेस्ट डीवा मॉडल कम एक्टर लीसा हेडन ने अपने दूसरे बच्चे की खुशी को दर्शाते हुए अपने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर की.
lisa haydon
डीवा ने शनिवार शाम में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वह अपने पति और बेटे के साथ बीच पर नेवी ब्लू स्विम सूट में मस्ती करती हुईं नजर आ रहीं हैं.
पढ़ें- क्या आपने देखा लीजा रे की बेटियों का ये वीडियो?.......
अपनी प्रेग्नेंट पेट की ओर इशारा करते हुए अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, "रास्ते में 4 की पार्टी."
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:56 AM IST