मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपना रोमांटिक मूड शेयर किया. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बहन नूपुर सैनन के साथ चलती कार में बैठी हुईं चेहरे के अजीब भावों को बनाते हुए देखी जा सकती हैं और वहीं बैकग्राउंड में हेमंत कुमार का गाया लोकप्रिय गीत 'है अपना दिल तो आवारा' बज रहा है.
वीडियो में कृति टी-शर्ट पहनी हुई हैं. अभिनेत्री ने अपने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरा नाजुक दिल उसके पास तब तक सुरक्षित है, जब तक कि उसे कोई मिल नहीं जाता.'
हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि मुंबई की बारिश ने उन्हें एक रोमांटिक मूड में छोड़ दिया है और वह उस व्यक्ति के लिए तरस रही हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ख्यालों में खोई हुई अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की.