दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सैनन को अपने नाजुक दिल के लिए है किसी की तलाश - Kriti Sanon Instagram video

अभिनेत्री कृति सैनन ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें वह रोमांटिक मूड में दिख रही हैं. बैकग्राउंड में हेमंत कुमार का गाया लोकप्रिय गीत 'है अपना दिल तो आवारा' बज रहा है.

अभिनेत्री कृति सैनन
अभिनेत्री कृति सैनन

By

Published : Jun 14, 2021, 7:47 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपना रोमांटिक मूड शेयर किया. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बहन नूपुर सैनन के साथ चलती कार में बैठी हुईं चेहरे के अजीब भावों को बनाते हुए देखी जा सकती हैं और वहीं बैकग्राउंड में हेमंत कुमार का गाया लोकप्रिय गीत 'है अपना दिल तो आवारा' बज रहा है.

वीडियो में कृति टी-शर्ट पहनी हुई हैं. अभिनेत्री ने अपने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरा नाजुक दिल उसके पास तब तक सुरक्षित है, जब तक कि उसे कोई मिल नहीं जाता.'

हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि मुंबई की बारिश ने उन्हें एक रोमांटिक मूड में छोड़ दिया है और वह उस व्यक्ति के लिए तरस रही हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ख्यालों में खोई हुई अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की.

यह भी पढ़ें- यादों में सुशांत... एक साल बाद भी मौत की गुत्थी अनसुलझी

अभिनेत्री ने दो लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मुंबई की बारिश से ज्यादा रोमांटिक कुछ भी नहीं, पर सिंगल लोग तो सिर्फ दिन में सपने ही देख सकते हैं. मेरे लिए कौन बना है? प्लीज सामने आओ ना.'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details