दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक-कृति की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त 'लुका छुपी', दो दिन में कमाए इतने करोड़ - लुका छुपी

हैदराबाद: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'लुका छुपी' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यूज के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इसी के साथ फिल्म दूसरे दिन भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 3, 2019, 2:45 PM IST

जहां पहले दिन 'लुका छुपी' ने धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 8.01 करोड़ की कमाई की. तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने इस लय को बरकरार रखते हुए 10.08 करोड़ की कमाई कर ली है. यानि मूवी ने दो दिनों में 18.09 करोड़ कमा लिए हैं.

इसी के साथ ये फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के लिहाज से कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है. इससे पहले साल 2015 में आई उनकी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' ने ओपनिंग डे पर 6.80 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा साल 2018 में आई उनकी फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' ने 6.42 करोड़ से अपना खाता खोला था.

डेब्यूटेंट लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'लुका छुपी' एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप के पहलू को ह्यूमर के साथ दिखाया गया है. फ़िल्म में कार्तिक और कृति के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक, अतुल श्रीवास्तव और अल्का अमीन मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फ़िल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. लुका छुपी की ओपनिंग ने इसके अच्छे भविष्य के संकेत दे दिए हैं. ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म से बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details