मुंबईः तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक में कंगना रनौत उनकी भूमिका अदा कर रही हैं. कंगना ने जयललिता का लुक पाने के लिए हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट आर्टिस्ट जेसन कॉलिंस ने उनकी मदद की.
'कैप्टन मार्वल' और 'ब्लेड रनर 2049' के लिए मेक अप करने वाली मेक-अप आर्टिस्ट कॉलिंस को इस काम में महारत हासिल है. कंगना इस फिल्म में चार अलग-अलग अवतार में नजर आने वाली हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग दिवाली में शुरू होगी.
कंगना इस समय फिल्म के ग्रैंड सॉन्ग की तैयारी कर रहीं हैं, जिसमें 100 बैकग्राउंड डांसर्स होंगे. एक्टर को भरतनाट्यम की क्लासेस लेते हुए भी कई बार स्पॉट किया गया है.