दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना को 'थलाइवी' के लिए तमिल सीखने के लिए हुई परेशानी - कंगना को तमिल सीखने में हुई परेशानी

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के लिए उन्हें तमिल सीखने की जरूरत पड़ी. मीडिया इंटरएक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें तमिल सीखने में बहुत परेशानी हुई.

Kangana finds it hard to learn Tamil for Thalaivi role

By

Published : Nov 13, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 4:56 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत जल्द ही बायोपिक 'थलाइवी' में जयललिता का किरदार निभाते हुए नजर आने वालीं हैं. 'थलाइवी' बहुभाषाई फिल्म है और इसके लिए कंगना को तमिल सीखनी पड़ी है, लेकिन तमिल सीखने में कंगना को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे तमिल सीखने में दिक्कत हुई. यह फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होगी, तो हमें इसके बारे में कुछ तो करना पड़ेगा. और मुझे डायलॉग्स को तमिल में करना था जो बिलकुल ही आसान नहीं था. पहले मैं तमिल सीखने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैंने इंग्लिश भी सीखी है, लेकिन अब मैं फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से तमिल सीख रहीं हूं.'

Kangana finds it hard to learn Tamil for Thalaivi role

पढ़ें- कंगना वर्सेस वरुणः 'पंगा' लेगी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से बॉक्स ऑफिस पर पंगा!

कंगना रनौत ने 10 नवंबर को 'थलाइवी' की शूटिंग शुरू की है. कंगना की टीम ने शूटिंग शुरू होने की खबर पोस्ट करते हुए लिखा, 'लाइट्स कैमरा एक्शन... थलाइवी की खूबसूरत जर्नी की शुरूआत.'

तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में जया अगले साल 24 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details