दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जवानी जानेमन' की रिलीज डेट टली, इस दिन आएगी फिल्म

सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हुआ. 7 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म अब और पहले यानि 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.

Jawaani Jaaneman, Jawaani Jaaneman release pospond, saif ali khan, tabu, Jawaani Jaaneman new realease date
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 23, 2019, 11:21 PM IST

नई दिल्ली :बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' एकबार फिर चर्चा में है. फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव किया गया, यह फिल्म पहले 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म और पहले ही यानि 31 जनवरी को ही सिनेमाघरों में आ जाएगी.

पढ़ें: अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा - 'अर्बन नाजी'

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि नितिन कक्कड़ द्वारा अभिनीत फ्लिक को नई रिलीज डेट मिल गई है. फिल्म के पोस्टर में नायक अपने हाथों में शराब की बोतल के साथ बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है.

फिल्म में सैफ अली खान के साथ मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की नातिन व अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने जा रही हैं, जो पहले से ही सोशल मीडिया स्टार हैं.

फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए, निर्माता जैकी भगनानी ने कहा था, 'एक ताजा स्क्रिप्ट, एक ताजा कास्ट और एक साथ आने वाली एक ताजा टीम. फिल्म के बारे में बहुत कुछ बताए बिना, केवल एक ही चीज कहते हैं कि यदि आप अपने परिवार के साथ हंसते, रोते और खुश होते हैं तो ठीक यही आप हमारी फिल्म के साथ करेंगे.

नितिन सर, अपनी अनूठी प्रतिभा के साथ कहानियों को बेहतरीन तरीके से कहने के लिए सही मायने में फिल्म बनाई है, हमें इस पर गर्व है. मुझे उम्मीद है कि, दर्शक इस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं.'

तब्बू, जो पहले आयुष्मान खुराना-अभिनीत फिल्म 'अंधाधुन' में एक नकारात्मक किरदार निभाती हुई नजर आई थीं. 'जवानी जानेमन' में वह एक नए किरदार के साथ नजर आएंगी.

जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा 'जवानी जानेमन' का निर्माण सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जे शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से किया जा रहा है.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details