मुंबई :अभिनेत्री इशिता दत्ता का कहना है कि बागवानी ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान व्यस्त रहने में बेहद मदद की है. इशिता ने कहा 'मैं जमशेदपुर में बहुत हरियाली के आस-पास पली-बढ़ी हूं. हम प्रकृति और पेड़ों से बहुत जुड़े हुए हैं. पुश्तैनी घर में हमारा खुद का एक बगीचा है. मैंने अपनी बालकनी और किचन में गार्डन बनाया है. मुझे जहां भी जगह मिलती है, वहां एक पौधा लगाती हूं.'
अभिनेत्री का कहना है कि पौधे पॉजिटिविटी लाते हैं. वह कहती हैं कि पौधे ऐसी पॉजिटिव ऊर्जा लाते हैं और उनमें से बहुत से अद्भुत औषधीय मूल्य के हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने मिनी गार्डन से तुलसी, एलोवेरा और कुछ अन्य का उपयोग करती हैं. यह उन्हें उनके बचपन के दिनों की याद दिलाते हैं.