मुंबईः बाबिल खान, स्वर्गीय इरफान खान के बड़े बेटे ने एक वीडियो साझा किया है जो अभिनेता के 'पीकू' फैंस के लिए किसी खजाने से कम नहीं.
शुक्रवार को बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता का पुराना वीडिया साझा किया. इस छोटे से वीडियो क्लिप में, इरफान को मुंह में पानी पूरी भर कर उसके नमकीन और खट्टे स्वाद का मजा लेते हुए देखाा जा सकता है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'जब आप काफी समय से डाइट पर हों और शूट खत्म होने के बाद पानी पूरी खा सकते हों.'
अब तक बाबिल के पोस्ट पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और परिवार को मिल रहे सहानुभूति भरे संदेशों का तो तांता लगा हुआ है. इनमें एक कमेंट दीया मिर्जा का भी है जिन्होंने दिल वाली इमोजी पोस्ट की.
कुछ लोगों ने बताया कि अभिनेता का निधन उन्हें अपने निजी नुकसान जैसा लगा तो कुछ ने यह जाहिर किया कि कैसे इरफान ने उनके जीवन को प्रभावित किया है.
'पान सिंह तोमर', 'पीकू', 'तलवार', 'द लंचबॉक्स', 'मकबूल' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों में इरफान ने अपने अभिनय का वो जादू दिखाया है कि उनका नाम हिंदी सिनेमा में हमेशा के लिए अमर हो गया है. भारत में ही नहीं विदेश में भी उनके नाम का चर्चा है. उन्होंने 'द नेमसेक', 'लाइफ ऑफ पाई', 'ए माईटी हार्ट', 'स्लमडॉग मिलिनेयर', 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन', 'इंफर्नो' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी कमाल की फिल्में इंटरनेशनल सिनेमा को दी.
पढ़ें- ऋतिक ने ऋषि को किया याद, लिखा- 'जब भी आप कॉल करते थे, मैं अटेंशन में खड़ा हो जाता था'
इरफान ने अपनी आखिरी सांस बुधवार को 53 साल की उम्र में ली. उन्हें इसी हफ्ते मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.