मुंबई : बीती 26 जनवरी को ही एकता कपूर को पद्मश्री पुरस्कार ने नवाजा गया है. एकता ने महिला प्रधान टीवी शोज से महिलाओं के आत्मसम्मान और ताकत की एक मिसाल पेश की. इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत की तरफ से एकता को ट्रिब्यूट देते हुए एक झलक उनके शुरूआती करियर से पद्म श्री अपने नाम करते तक के सफर पर.
एकता कपूर वह शख्सियत हैं. जिनका नाम छोटे पर्दे की मल्लिका के तौर पर लिया जाता है. यूं तो एकता ने फिल्मी दुनिया के सितारे जितेंद्र के घर जन्म लिया लेकिन कामयाबी की सीढ़ी उन्होंने अपने दम पर चढ़ी.
एकता ने कम उम्र से ही अपना सफर शुरू कर दिया था. जब वह महज 17 साल की थीं. तब पॉकेट मनी के अलावा एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए एकता ने एक ऐड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था.
अपने बैनर बालाजी टेलिफिल्म्स के तले उन्होंने 130 इंडियन सोप ओपेराज बनाए हैं. उनके कुछ मशहूर टीवी सीरियल्स जो आज तक लोगों के जेहनों में ताजा हैं. उनमें क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, कसौटी जिदंगी की जैसे कई सीरियल शामिल हैं.