मुंबई: साल 2012 की फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन को ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. शानदार कलाकार ऋषि बीते दिन ही दुनिया को अलविदा कह गए. ऐसे में ऋतिक ने अपने चिंटू अकंल को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है.
ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
फोटो के कैप्शन में ऋतिक रोशन ने लिखा, 'यहां तक की आपके प्यार में इतनी ऊर्जा थी कि जब भी आप कॉल करते थे, मैं अटेंशन में खड़ा हो जाता था. मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा किया है. पापा हर बार कॉल करके कहते थे, चिंटू अंकल ने अभी तुम्हारी मूवी देखी है और वह फन कर रहे हैं. मैं तुरंत उठ जाता था, दिल मचलता था और कमरे में इधर-उधर घूमना शुरू कर देता था.'
एक्टर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए आगे लिखा, 'आपने मुझे कमजोर समय में ताकत दी. ये सोचना ही बहुत अद्भुत था कि ऋषि कपूर ने मेरा काम पसंद किया. इससे मुझे खुद पर भरोसा करना आया. मेरी गलतियां बताने के लिए, समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद. आपके जैसा अभिनेता या इंसान कभी नहीं होगा. मेरे बचपन में शामिल होने के लिए धन्यवाद. मेहनत की अहमियत समझाने के लिए धन्यवाद. आपको बहुत याद करेंगे.'
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह कुछ सालों से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे.