हैदराबाद : Happy Lohri 2022: देशभर में आज त्योहार लोहड़ी की धूम है. इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि लोहड़ी पंजाबी कल्चर में ज्यादा मशहूर है, लेकिन देश के कोने-कोने में इस त्योहार का अपना अलग मजा है. बॉलीवुड जगत में भी लोहड़ी सेलिब्रेशन पॉपुलर है. इस मौके पर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी समेत कई स्टार्स ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.
अक्षय कुमार ने फैंस को ट्विटर पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'मूंगफली दी खुशबू अट्टे गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसो द साग, दिल दी खुशी अत्ते अपना दा प्यार, मुबारक होवे सारिया नू लोहड़ी दा त्योहार, हैप्पी लोहड़ी'.
अभिषेक बच्चन ने फैंस को इंस्टास्टोरी पर लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, ' लोहड़ी आपकी चिंता और दुखों को दूर करे, आपके घर खुशियां और प्यार लाए, हैप्पी लोहड़ी'.
कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टास्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है.
फिल्म 'जन्नत' एक्ट्रेस सोनल चौहान ने लिखा है, 'तेरी किस्मत दा लिखिया तेरे तो कई खो नई सकदा, जे उस दी मेहर होवे ते तेनू ओ वी मिल जाए जो तेरा हो नई सकदा, हैप्पी लोहड़ी'.