दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Happy Lohri 2022: अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी समेत इन स्टार्स ने फैंस को दी लोहड़ी की बधाई - लोहड़ी 2022

बॉलीवुड जगत में लोहड़ी सेलिब्रेशन पॉपुलर है. इस मौके पर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी समेत कई स्टार्स ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.

Happy Lohri 2022
लोहड़ी

By

Published : Jan 13, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 12:41 PM IST

हैदराबाद : Happy Lohri 2022: देशभर में आज त्योहार लोहड़ी की धूम है. इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि लोहड़ी पंजाबी कल्चर में ज्यादा मशहूर है, लेकिन देश के कोने-कोने में इस त्योहार का अपना अलग मजा है. बॉलीवुड जगत में भी लोहड़ी सेलिब्रेशन पॉपुलर है. इस मौके पर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी समेत कई स्टार्स ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.

अक्षय कुमार ने फैंस को ट्विटर पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'मूंगफली दी खुशबू अट्टे गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसो द साग, दिल दी खुशी अत्ते अपना दा प्यार, मुबारक होवे सारिया नू लोहड़ी दा त्योहार, हैप्पी लोहड़ी'.

अभिषेक बच्चन पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने फैंस को इंस्टास्टोरी पर लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, ' लोहड़ी आपकी चिंता और दुखों को दूर करे, आपके घर खुशियां और प्यार लाए, हैप्पी लोहड़ी'.

कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टास्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है.

कंगना रनौत पोस्ट

फिल्म 'जन्नत' एक्ट्रेस सोनल चौहान ने लिखा है, 'तेरी किस्मत दा लिखिया तेरे तो कई खो नई सकदा, जे उस दी मेहर होवे ते तेनू ओ वी मिल जाए जो तेरा हो नई सकदा, हैप्पी लोहड़ी'.

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने ट्विटर पर लिखा है, 'हैप्पी लोहड़ी और सभी को मंकर संक्रांति की बधाई'.

फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने ट्विटर पर लोहड़ी की बधाई दे लिखा है, 'लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम खुशियां आएं आपके जीवन में हर दम, हैप्पी लोहड़ी'.

दमदार एक्टर रणवीर शौरी ने भी ट्विटर पर फैंस को लोहड़ी की बधाई देते हुए लिखा है, 'आप सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाई'.

'सरदार उधम' एक्टर विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है.

विक्की कौशल पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने लोहड़ी की बधाई दे लिखा, 'लोहड़ी के इस पावन अवसर पर आप सबकी चिंताएं और समस्याएं दूर हो, आपकी जिंदगी में खुशियां, शांति और प्यार आए'.

ये भी पढे़ं : मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की अफवाहों पर आया अर्जुन कपूर का रिएक्शन, कही ये बात

Last Updated : Jan 13, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details