दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एली एवराम ने पुराने बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके, फैंस ने जमकर की तारीफ - एली एवराम

एक्ट्रेस एली एवराम के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनमें वह पुराने बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अभिनेत्री की तारीफ भी कर रहे हैं.

Elli avrram quirky new freestyle jig to old Bollywood hits is a hoot
एली एवराम ने पुराने बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके, फैंस ने जमकर की तारीफ

By

Published : Apr 15, 2020, 6:49 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री एली एवराम बॉलीवुड के पुराने गीतों पर डांस कर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. प्रशंसकों को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया है.

इंस्टाग्राम वीडियो में स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री-डांसर बॉलीवुड गानों 'जिसका मुझे था इंतजार' और 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' जैसे गानों पर फ्रीस्टाइल अंदाज में डांस करते नजर आ रही हैं.

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "जब पूछते हैं, एली जी आप घर पे अकेले क्या करते हो? मैं : फ्रीस्टाइल. हैशटैगओल्डइजगोल्ड."

प्रशंसकों को एली का वीडियो बहुत पसंद आया और कॉमेंट सेक्शन में अभिनेत्री ने प्रशंसकों के सवालों का जवाब हिंदी में दिया.

एक प्रशंसक ने पूछा, "आप पुराने हिंदी रोमांटिक गाने सुन रही हैं. क्या आप हिंदी समझती हैं?"

इस पर एली ने हिंदी में जवाब दिया, "जी."

एक प्रशंसक ने उनके बालों का रंग पूछा तो एली ने एश-ब्राउन बताया.

एक प्रशंसक ने उनके डांस स्टाइल पर कमेंट करते हुए लिखा, "अगर कोरोना कुछ दिनों और रहा तो आप पागल हो जाएंगी."

इस पर एली ने चुटीले अंदाज में कहा, "मैं बचपन से ऐसी हूं."

पढ़ें- लॉकडाउन स्पेशल : बॉलीवुड के इन सितारों ने रखे किचन में कदम, पकाए लजीज पकवान

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details