दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला : आपराधिक शिकायत पर बोलीं एकता- 'मैंने ही उसे लॉन्च किया था' - एकता कपूर सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर बीते दिन बिहार के मुजफ्फपुर में एकता कपूर, सलमान खान और करण जौहर समेत 8 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके जवाब में एकता ने कहा कि 'इस शिकायत के लिए धन्यवाद, लेकिन मैंने ही सुशांत को लॉन्च किया था.'

sushant singh rajput, Ekta kapoor, ETVbharat
सुशांत आत्महत्या मामला : आपराधिक शिकायत पर बोलीं एकता- 'मैंने ही उसे लॉन्च किया था'

By

Published : Jun 18, 2020, 7:41 AM IST

मुंबई: निर्माता एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने खिलाफ दायर एक आपराधिक शिकायत पर प्रतिक्रिया दी है.

यह मामला मुजफ्फरपुर कोर्ट में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत बुधवार सुबह एक वकील सुधीर कुमार ओझा द्वारा एकता कपूर, सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार और संजय लीला भंसाली के खिलाफ दायर किया गया है.

ओझा ने आरोप लगाया है कि इन प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने सुशांत को एक साजिश के तहत आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया, जो अपने आप में हत्या है.

एकता ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा, 'सुशी को कास्ट न करने के लिए यह केस दर्ज करने के लिए धन्यवाद. जबकि वास्तव में मैंने ही उसे लॉन्च किया था. मैं इस बात से परेशान हूं कि विवादास्पद सिद्धांत कहां तक जा सकते हैं. कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें. सत्य की जीत होगी. इस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं.'

सुशांत आत्महत्या मामला : आपराधिक शिकायत पर बोलीं एकता- 'मैंने ही उसे लॉन्च किया था'

पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

ओझा ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लोगों को आहत किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details