दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 25, 2020, 7:20 PM IST

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में झुंड को फॉलो करने की बजाय वह करो जो तुम करना चाहते हो : चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का मानना है कि लॉकडाउन के दिनों में हर कोई कुछ नया करे, यह जरूरी नहीं. अभिनेत्री ने कहा कि किसी झुंड को फॉलो करने की बजाय वह करो जो तुम करना चाहते हो.

Do what you want to do instead of following the herd in lockdown : Chitrangada Singh
लॉकडाउन में झुंड को फॉलो करने की बजाय वह करो जो तुम करना चाहते हो : चित्रांगदा सिंह

मुंबई : ऐसा लग रहा है बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह रोज की दिनचर्या, सेट पर जाने और कैमरा फेस करने को काफी याद कर रही हैं.

इस बारे में बात करते हुए चित्रांगदा सिंह ने कहा, "मुझे लगता है हम सब अपने क्रिएटिव और प्रोडक्टिव काम को याद कर रहे हैं. मैं बॉब बिस्वास को खत्म करके दूसरी स्क्रिप्ट पर काम करने की तैयारी में थी, लेकिन जैसा किस्मत ने चाहा, स्क्रिप्ट पर अभी भी काम चल रहा है और उसे और ज्यादा अच्छा बनाया जा रहा है."

अपने इन क्वारंटाइन के दिनों में खूबसूरत अभिनेत्री ज्यादा से ज्यादा समय टिक-टॉक पर वीडियो बनाकर डाल रही हैं. एक तरफ जहां चित्रांगदा को इस समय वीडियो बनाना अच्छा लग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें यह भी लगता है कि यह जरूरी नहीं कि इस लॉकडाउन के समय में हर कोई कुछ प्रोडक्टिव कर पाए. उनका मानना है कि किसी झुंड को फॉलो करने की बजाय वह करो जो तुम करना चाहते हो.

चित्रांगदा ने कहा, "प्रोडक्टिव होना अच्छा और महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे नहीं लगता उसके लिए हमें अपने ऊपर किसी भी तरह का दबाव डालना चाहिए. हमें वक़्त के साथ चलना चाहिए क्योंकि इस वक़्त हमारे नियंत्रण में कुछ भी नहीं है. मुझे अपने निश्चित समय पर उठकर अपना काम करना पसंद है, लेकिन उससे अधिक मुझे कुछ और करने का मन नहीं करता. मुझे नहीं लगता यह बुरी चीज़ है.

चित्रांगदा का मानना है कि देश के एक अच्छे नागरिक की तरह देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण है. चित्रांगदा ने कहा, "इस तरह के समय में कितनी भी मदद करों वह काफी नहीं होती.

जैसा कि हम सब करते हैं. मैं भी अपने दोस्त की मदद कर रही हूं, जो कि जरुरतमंदो तक खाना पहुंचाता है. मुझे लगता है इन सबसे हम एक उदाहरण सेट कर सकते हैं और लोगो को प्रभावित कर सकते हैं ताकि वह उन लोगों तक खाना पहुचाएं जिनके पास छत नहीं है और खाना खरीदने के पैसे नहीं हैं."

अभिनेत्री ने आगे बताया कि शुरूआती दिनों में दुनियाभर में कोविड-19 के हालातों को सुनकर कैसे उन्होंने अपनी बैचेनी से डील किया.

उन्होंने कहा, "पॉजिटिव केसेस और डेथ के नम्बर्स देखने के बाद मैं काफी बैचेन हो गई थी. इन नम्बरों में लगातार वृद्धि हो रही है और संख्या दोगुनी हो रही है. इससे लोगों की जिन्दगी खत्म होगी और धन की हानि होगी. जिससे कि हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा जाएगी. लेकिन मुझे लगता है अगर हम निर्देशों का पालन करें और खुद को मानसिक तौर पर स्ट्रांग बनाकर रखें तो हम इस पर काबू पा सकते हैं."

पढ़ें-सुजैन ने ऋतिक के साथ शेयर की बच्चों की तस्वीर, कहा- 'प्यार से बढ़कर कुछ नहीं'

साथ ही अभिनेत्री ने लोगों को सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details