दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए, हो गए ट्रोल - ऋषि ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए

एक्टर ऋषि कपूर अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहते हैं कभी मीडिया के साथ बदसलूकी को लेकर तो कभी अपने किसी बयान को लेकर. इस बार भी उनके एक स्टेटमेंट की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.

Rishi Kapoor says India must declare Emergency
Rishi Kapoor says India must declare Emergency

By

Published : Mar 27, 2020, 9:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ऋषि की बात अच्छी नहीं लगी.

कपूर ने ट्विटर पर कहा, "हमारे प्रिय भारतवासियों. हमें हर हाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है. यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. यही हम सभी के हित में है."

लेकिन ऋषि की इन बातों से सहमति जताने के बदले अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने पूछा, "यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरेगी?"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर यह इतना आसान नहीं है. हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे."

एक यूजर ने लिखा, "आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें."

ऋषि ने हाल ही में नेटिजन को चेतावनी दी थी कि वह उनकी जीवनशैली का मजाक न बनाएं, लेकिन यूजर्स ने उनके कथित मदिरा सेवन के बारे में फिर से टिप्पणी की.

एक यूजर ने लिखा, "शराब समस्याग्रस्त सोच पैदा करती है. शांत रहें जनाब कपूर."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं. एक को चुन लें."

एक अन्य ने लिखा, "रात नौ बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें."

बता दें कि बीते दिनों ऋषि कपूर से एक शख्स ने ऐसा सवाल किया, जिस पर एक्टर ने उसको खरी-खोटी सुना दी.

दरअसल, 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद एक शख्स ने ऋषि से सवाल किया, "दारू का कोटा फुल है ना चिंटू चाचा." शख्स के इस सवाल पर ऋषि ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, "ये एक और इडियट."

इसके बाद एक्टर ने टवीट कर यह भी कहा कि कोई भी मेरे देश और मेरे लाइफस्टाइल के बारे में मजाक करते हुए कुछ लिखेगा तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा. सावधान और सचेत. यह एक गंभीर मामला है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details