मुंबई : कोरोना वायरस से चल रहे जंग में लॉकडाउन के कारण पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ठप्प पड़ी है. सभी सितारे अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
इसी बीच खबर आ रही है कि अजय देवगन की फिल्म ‘चाणक्य’ पर काम चल रहा है. कुछ लोगों ने खबरों को गलत साबित किया, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने यह साफ कर दिया है कि इंडिया लॉकडाउन होने के कारण भले ही सबकुछ थमा हुआ हो, लेकिन उनकी फिल्म पर काम जारी है.
एक रिपोर्ट ने बताया कि इस समय लॉकडाउन के चलते उन्हें क्रू भले ही ना मिल पा रहा हो, लेकिन वह लोग लगातार फोन और ईमेल पर चीज़ें डिस्कस कर रहे हैं. नीरज ने बताया, ‘इस पर काम चल रहा है. हर चीज़ पर डिस्कशन हो रहा है. वीएफएक्स, कॉन्सेप्ट, कॉस्टयूम, आर्ट, प्रोडक्शन और लोकेशन से लेकर हर डिपार्टमेंट के हेड लगातार टच में हैं. बहुत सारी बातें हैं जो हमें डिस्कस करनी हैं जैसे स्क्रिप्ट को कैसे अप्रोच किया जाए, बहुत सारा काम है.’
नीरज ने आगे कहा कि अभी यह कह पाना बहुत जल्दी होगी कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने से बंद हुई इंडस्ट्री की वजह से ‘चाणक्य’ के शूट पर भी असर पड़ेगा.
बता दें, अजय देवगन की फिल्म ‘चाणक्य’ के बारे में काफी पहले भी खबर आई थी और इस खबर से अजय के फैन्स बहुत एक्साइटेड थे. एक बार फिर यह खबर आने से उनके फैंस काफी खुश होंगे.