मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म भारत के लिए चर्चा में हैं. साथ ही पिछले चार दिनों से लगातार इस फिल्म का पोस्टर एक के बाद एक जारी किया जा रहा है. सलमान सोमवार और मंगलवार को भारत के दो पोस्टर जारी कर चुके हैं और अब कैटरीना भी सोशल मीडिया पर भारत के नए पोस्टर के साथ सक्रिय हो गई हैं.
अबसे कुछ देर पहले कैटरीना ने भारत का एक और नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सलमान और कैटरीना साथ-साथ नज़र आ रहे हैं. पोस्टर पर 1985 लिखा हुआ है तो समझा जा सकता है कि फ़िल्म में सलमान के कई पड़ाव की कहानी दिखाई जायेगी.
Bharat New Poster: सलमान-कैटरीना ने कहा-"भारत को सलाम" - कैटरीना कैफ़
बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'भारत' से एक और नई तस्वीर शेयर की, जिसमें सलमान और कैटरीना साथ-साथ दिख रहे हैं. अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित, फिल्म 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.
Pic Courtesy: File Photo