दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Bharat New Poster: सलमान-कैटरीना ने कहा-"भारत को सलाम" - कैटरीना कैफ़

बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'भारत' से एक और नई तस्वीर शेयर की, जिसमें सलमान और कैटरीना साथ-साथ दिख रहे हैं. अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित, फिल्म 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 18, 2019, 12:52 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म भारत के लिए चर्चा में हैं. साथ ही पिछले चार दिनों से लगातार इस फिल्म का पोस्टर एक के बाद एक जारी किया जा रहा है. सलमान सोमवार और मंगलवार को भारत के दो पोस्टर जारी कर चुके हैं और अब कैटरीना भी सोशल मीडिया पर भारत के नए पोस्टर के साथ सक्रिय हो गई हैं.

अबसे कुछ देर पहले कैटरीना ने भारत का एक और नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में सलमान और कैटरीना साथ-साथ नज़र आ रहे हैं. पोस्टर पर 1985 लिखा हुआ है तो समझा जा सकता है कि फ़िल्म में सलमान के कई पड़ाव की कहानी दिखाई जायेगी.

क्योंकि सलमान पहले पोस्टर में बूढ़े भी नज़र आ चुके हैं. बहरहाल, इस लेटेस्ट पोस्टर के कैप्शन में आप पढ़ सकते हैं कि इस बार देश प्रेम की बात की जा रही है. पोस्टर के साथ लिखा है कि- 'मेरी मिटटी, मेरा देश'... और #भारत को सलाम.....
भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर समेत अभिनेत्री कटरीना कैफ ने इस पोस्टर के साथ तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर आदि को भी टैग किया है. सलमान ने भी यह पोस्टर ट्वीट किया है.यह फ़िल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है. उससे पहले 24 अप्रैल को इस फ़िल्म का ट्रेलर भी जनता के सामने आ जाएगा. भारत के इस पोस्टर पर अगर आप देखें तो एक स्लोगन भी लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- 'एक व्यक्ति और एक राष्ट्र की सहयात्रा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details