दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान और विक्की ने अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले किया 'ब्रोमांस' - subh mangal jyada saavdhan And bhoot box office clash

आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल की फिल्में आज सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली हैं. अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले दोनों अभिनेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया.

Ayushmann Khurrana, Vicky Kaushal, subh mangal jyada saavdhan, bhoot, subh mangal jyada saavdhan And bhoot box office clash, ayushmann shares photo with vicky kaushal
आयुष्मान और विक्की ने अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले किया 'ब्रोमांस'

By

Published : Feb 21, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:05 AM IST

मुंबई:अपने दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल अपनी फिल्मों 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत: द हॉन्टेड शिप' की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर 'ब्रोमांस' करते नजर आए.

पढ़ें:'भूल भुलैया 2' में रिक्रिएट होगा 'आमी जे तोमार', तब्बू लेंगी विद्या की जगह

दो प्रमुख अभिनेताओं द्वारा अभिनीत दो फिल्में आज देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी.

हालांकि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के साथ क्लैश करती नज़र आएंगी, लेकिन आयुष्मान और विक्की दोनों ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखे.

दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फिल्मों को प्रमोट किया.

सबसे पहले आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी और विक्की की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'एक ही दिन हम दोनों भी आ रहे हैं, ढेर सारा प्यार और सम्मान, लेकर आ रहे हैं विक्की और आयुष्मान, भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान.'

इसके जवाब में विक्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्यार तो प्यार होता है..'

फिर विक्की ने आयुष्मान के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'कल से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में...शुभ मंगल ज्यादा सावधान...भूत.'

बात करें फिल्मों की तो दोनों ही फिल्में एकदम अलग अलग विषय पर आधारित हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल दो ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्म उनके अभिनय के दम पर चलती हैं. उनके फैंस जानते हैं कि इनकी फिल्म हैं तो जरूर कुछ खास होगा.

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दो लड़कों की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा. तो वहीं 'भूत' एक सच्ची कहानी के ईर्द गिर्द घूमती है. पहली बार विक्की हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं.

दोनों फिल्में आज पूरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी.

इनपुट-एएनआई

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details