मंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते दिन यानि 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की मुबारकबाद दी और अपने अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट भी किया.
इस खास मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान को एक खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
बता दें कि आयुष्मान ने शाहरुख के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह शाहरुख कि फिल्म 'डीडीएलजे' का मशहूर गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.