दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आयुष्मान ने अनोखे अंदाज में शाहरुख खान को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

बॉलीवुड के किंग यानि की शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान को एक खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

Ayushmann Khurrana Dedicates First Instagram Reel To SRK On His Birthday
आयुष्मान ने अनोखे अंदाज में शाहरुख खान को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

By

Published : Nov 3, 2020, 10:55 PM IST

मंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते दिन यानि 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की मुबारकबाद दी और अपने अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट भी किया.

इस खास मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान को एक खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी.

बता दें कि आयुष्मान ने शाहरुख के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह शाहरुख कि फिल्म 'डीडीएलजे' का मशहूर गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

मालूम हो कि आयुष्मान खुराना फिलहाल अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. होमटाउन में रहने के बावजूद वह होटल में रह रहे हैं. आयुष्मान ने कोविड-19 महामारी को घर पर ना रुकने की वजह बताई है.

आयुष्मान की इस फिल्म का नाम 'चंडीगढ़ करे आशिकी' है, जो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं.

पढ़ें :'छलांग' की टीम ने अपने स्कूल से जुड़ी यादों को किया शेयर

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details