मुंबई: 'विक्की डोनर' में साथ दिख चुके दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर और आयुष्मान खुराना एक बार फिर 'ड्रीम गर्ल' में साथ दिखेंगे.
विक्की डोनर में डॉक्टर बलदेव चड्ढा की भूमिका को जीवंत बनाने वाले अन्नू आगामी फिल्म में आयुष्मान के पिता की भूमिका में दिखेंगे.
आयुष्मान को फिल्म नगरी में आए 7 साल हो गए हैं. आयुष्मान ने रविवार को ट्विटर पर अपनी और अन्नू की एक तस्वीर साझा की.
जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमने विक्की डोनर के 7 साल पूरे कर लिए हैं. अब हम ड्रीम गर्ल में साथ काम कर रहे हैं और इस बार अन्नू कपूर सर मेरे पिता की भूमिका में हैं.'
'विक्की डोनर' के बाद फिर जमेगी आयुष्मान और अन्नू कपूर की जोड़ी, 7 साल बाद दिखेंगे साथ - vicky donor
बीते साल दिसंबर में, आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'ड्रीम गर्ल' के पहले पोस्टर को शेयर किया था. उसी पोस्ट में आयुष्मान ने मथुरा में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी.
PC-Instagram, Film Poster