मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ प्रेग्नेंसी की अफवाहें अक्सर सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी कई एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ चुकी हैं. किसी भी एक्ट्रेस की शादी के बाद प्रेग्नेंसी की अफवाहें आना आम बात हो गई है. ऐसी ही अफवाहें 'ए दिल है मुश्किल' की फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए भी आ रही हैं.
जब अनुष्का से प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होनें इस पर चुप्पी तोड़ते हुए गुस्से में जवाब दिया. अनुष्का ने फिल्मफेयर को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा- 'लोगों को कम से कम इतनी छूट तो दे देनी चाहिए कि सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ आराम से जिएं. एक एक्ट्रेस शादी करती है और जो अगला सवाल उनसे पूछा जाता है वो उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा होता है या जब डेट कर रहे होते हैं तो ये सवाल होता है कि शादी कब करने वाली हैं.