दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग ने कहा टवीटर को अलविदा...

अपनी बात को बेबाकी से सोशल मीडिया के जरिए रखने वाले प्रोमिनेंट डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टवीटर को अलविदा कह दिया है. वजह काफी डरावनी है. पढ़िए पूरी खबर!

anurag

By

Published : Aug 11, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:33 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उनके माता पिता और बेटी को ऑनलाइन मिली धमकी के बाद अपना टवीटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.

पढ़ें- आर्टिकल 370 पर अनुराग कश्यप के लगातार तीन ट्वीट


अनुराग ने शनिवार को टवीटर को अलविदा कहने से पहले आखिरी टवीट किया, "जब आपके मां-बाप को धमकी भरे फोन आने लगे और बेटी को ऑनलाइन थ्रेट मिलने लगे, पता है कोई बात नहीं करना नहीं चाहता. इसका कोई तुक भी नहीं है. ठग शासन करेंगे और ठगी जीने का नया तरीका होगा. इस नए इंडिया की सबको मुबारकबाद और उम्मीद है कि आप सब कामयाब हों."

इसके साथ जोड़ते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, "आप सबको खुशी और सक्सेस की बहुत बधाई. यह मेरा आखिरी टवीट होगा क्योंकि मैं टवीटर छोड़ रहा हूं. जब मुझे बिना किसी डर के अपनी बात बोलने की परमिशन नहीं है तो अच्छा है कि मैं बोलूं ही न. गुडबाय."

anurag's twitter account is no more on twitter
यह पहली बार नहीं है कि अनुराग के परिवार को ऑनलाइन थ्रेट्स मिले हों.मई में भी, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डायरेक्टर ने एक FIR फाइल की थी कि उनकी बेटी को सोशल मीडिया यूजर्स रेप करने की धमकी दे रहे हैं.
Last Updated : Sep 26, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details