मुंबईः फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उनके माता पिता और बेटी को ऑनलाइन मिली धमकी के बाद अपना टवीटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
अनुराग ने कहा टवीटर को अलविदा... - anurag twitter closed
अपनी बात को बेबाकी से सोशल मीडिया के जरिए रखने वाले प्रोमिनेंट डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टवीटर को अलविदा कह दिया है. वजह काफी डरावनी है. पढ़िए पूरी खबर!
पढ़ें- आर्टिकल 370 पर अनुराग कश्यप के लगातार तीन ट्वीट
अनुराग ने शनिवार को टवीटर को अलविदा कहने से पहले आखिरी टवीट किया, "जब आपके मां-बाप को धमकी भरे फोन आने लगे और बेटी को ऑनलाइन थ्रेट मिलने लगे, पता है कोई बात नहीं करना नहीं चाहता. इसका कोई तुक भी नहीं है. ठग शासन करेंगे और ठगी जीने का नया तरीका होगा. इस नए इंडिया की सबको मुबारकबाद और उम्मीद है कि आप सब कामयाब हों."
इसके साथ जोड़ते हुए फिल्ममेकर ने लिखा, "आप सबको खुशी और सक्सेस की बहुत बधाई. यह मेरा आखिरी टवीट होगा क्योंकि मैं टवीटर छोड़ रहा हूं. जब मुझे बिना किसी डर के अपनी बात बोलने की परमिशन नहीं है तो अच्छा है कि मैं बोलूं ही न. गुडबाय."